भारत के खिलाफ़ पहले टेस्ट से जिमी नीशम हुए बाहर

न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिमी नीशम भारत के खिलाफ़ कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। नीशम को अभ्यास के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुए रिब में गेंद जाकर लगी थी। जिसकी वजह से नीशम मुंबई के खिलाफ़ हुए तीन दिनों वाले अभ्यास मैच से भी दूर हो गए थे। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन का माननाहै कि नीशम की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है पर फिर भी उन्हें 22 सितम्बर से होने वाले पहले टेस्ट मैच से आराम दे दिया गया है। “जिमी को नेट्स में बल्लेबाज़ी के दौरान रिब में गेंद लगी थी जिसकी वजह से वो अभ्यास सत्र से दूर हो गए, नीशम पिछले कुछ दिनों से दर्द और असुविधा महसूस कर रहे हैं इसलिए उन्हें पहले टेस्ट मैच से दूर रखकर आराम दिया गया है”: हेसन उनकी चोट को ठीक होने में थोड़ा वक़्त ज़रूर लगेगा, पर उम्मेद है कि वो जल्द ठीक होकर वापसी करेंगे। हालांकि जिमी पहले टेस्ट मैच की चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे पर हमें पूरी उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर दूसरे मैच के लिए बिल्कुल फिट रहेंगे। खबर ये भी है कि 15 सदस्यों की इस टीम में किसी और खिलाड़ी को जोड़ा नहीं जायेगा। न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को भारत आ चुकी है। इसके बाद कीवी टीम ने नई दिल्ली में एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेला। भारत को न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच प्रारंभ होगा। दूसरा टेस्ट 30 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 8 अक्टूबर से इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 16 अक्टूबर से पांच मैचों की वन-डे सीरीज का शुभारंभ होगा। न्यूजीलैंड ने भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया है। चयनकर्ताओं के अनुसार गप्टिल एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें एक मौका देना कोई ग़लत कदम नहीं होगा।