मैं रणजी टीम में भी नहीं था लेकिन मेरा चयन भारतीय टीम में कर लिया गया, टीम इंडिया के नए खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

जितेश शर्मा ने खुद के चयन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
जितेश शर्मा ने खुद के चयन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के नए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में अपने चयन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो रणजी टीम में भी नहीं थे लेकिन चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने उन्हें कॉल किया और कहा कि मेरा चयन भारतीय टीम में कर लिया गया है।

जितेश शर्मा की अगर बात करें तो वो एक बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपना लिस्ट ए डेब्यू 2014 में किया था और अपने तीसरे ही मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ शतक लगा दिया था। उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से उनका चयन 2017 में आईपीएल के लिए कर लिया गया। हालांकि उन्हें तब खेलने का मौका नहीं मिला। जितेश मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए और बाद में उन्हें रिलीज भी कर दिया गया। इसके बाद 2021-22 के सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाए थे।

मुझे टीम में चयन की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी - जितेश शर्मा

इसके बाद आईपीएल में पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदा और जितेश ने अपना डेब्यू किया। पिछले साल उन्होंने कुल मिलाकर 12 मुकाबले खेले थे और 163 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्हें पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था और अब उनका चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी हुआ है। जितेश ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इसको लेकर कहा,

मुझे नहीं पता था कि चयन को लेकर कोई कॉल आएगा। मैंने इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी। मैं अपने आपको आईपीएल के लिए तैयार कर रहा था क्योंकि मैं रणजी ट्रॉफी की टीम में नहीं था। इसलिए मैं अपने फिटनेस पर काम कर रहा था। हालांकि इसके बाद अचानक मुझे कॉल आ गया। निश्चित तौर पर मैं काफी खुश था और उस कॉल के बाद सबकुछ चेंज हो गया। मुझे मेरे रिश्तेदारों, स्कूल और क्लब से काफी फोन आ रहे हैं लेकिन मैं चीजों को सिंपल रख रहा हूं। मैं अपने आपको हर एक मौके के लिए तैयार कर रहा हूं।

Quick Links