साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को शामिल किया है। मैथ्यू वेड को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह शामिल किया गया है। अल्जारी जोसेफ जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए कैरेबियाई टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
मैथ्यू वेड के आने से जोबर्ग सुपर किंग्स टीम को काफी मजबूती मिलेगी। उनके नॉकआउट में जाने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे। टीम इस वक्त सात मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। डोनावन फरेरा और काइल वेरेन उस निंरतरता के साथ परफॉर्म नहीं कर पाए हैं और वेड के रूप में उन्हें एक बेहतरीन विकल्प मिला है।
मैथ्यू वेड ने बीबीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था
बिग बैश लीग में मैथ्यू वेड ने होबार्ट हरिकेंस की कप्तानी की थी। उन्होंने 12 पारियों में 307 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.19 का रहा था। हालांकि टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी।
जोबर्ग सुपर किंग्स इसके अलावा आरोन फंगिसो के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी जल्द ही कर सकती है। उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 में छह पारियों में 10 विकेट लिए थे लेकिन अवैध गेंदबाजी एक्शन की वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि बिग बैश लीग का समापन हो रहा है और ऐसे में कई खिलाड़ी धीरे-धीरे साउथ अफ्रीका की लीग के साथ जुड़ते जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हेनरी ब्रूक्स एमआई केपटाउन के साथ जुड़ चुके हैं। वहीं डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने बेन मैक्डरमॉट और डेविड विली को टीम के साथ जोड़ा है। ब्रेक के बाद उनका मुकाबला 2 फरवरी को एमआई केपटाउन से होगा। टीम इस वक्त टूर्नामेंट में काफी पीछे चल रही है और ब्रेक के बाद वो वापसी की कोशिश करेंगे।