ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने श्रीलंका दौरे से पहले किया भारत में अभ्यास

26 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंकाई दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी टीम के साथ श्रीलंका में नहीं बल्कि दौरे के लिए भारत के चेन्नई शहर में अभ्यास कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ जो बर्न्स, विकेटकीपर पीटर नेविल, स्पिनर स्टीव ओ कॉफी और तेज़ गेंदबाज जैक्सन बर्ड भारत के चेन्नई में चल रहे एक हफ्ते के मिनी ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा रहे। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सीरीज़ शुरू होने से करीब 2 हफ्ते पहले ही श्रीलंका पहुंच चुकी है। जबकि सलामी बल्लेबाज़ बर्न्स, जो वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं थे, भारत आकर एक मिनी ट्रेनिंग कैंप में अभ्यास करने का प्रस्ताव रखा था। ताकि वो श्रीलंकाई दौरे के लिए खुद को उस परिस्थिति के अनुसार ढाल सके। बर्न्स का ये मानना है कि इस ट्रेनिंग कैंप से उन्हें आने वाले मुक़ाबले के लिए मदद मिलेगी। बर्न्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा “चेन्नई का मौसम लगभग 40डिग्री रहता है जो श्रीलंकाई परिस्थितियों से मिलता जुलता है। यहां की गई एक हफ्ते की ट्रेनिंग से मुझे बेहद फायदा मिला है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम में मैं अपने शरीर को पूरी तरह उस हालात में नहीं ढ़ाल सकता था जैसा कि मुझे श्रीलंका में मिलेगा इसलिए भी मेरे लिए ये ट्रेनिंग कैंप काफी मददगार साबित होगा”। इस ट्रेनिंग कैंप के खत्म होने के बाद ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी श्रीलंका के लिए रवाना हो चुके हैं। अब देखना ये है कि भारत में की गई इस अभ्यास का ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कितना ज़्यादा फायदा उठा पाते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाने में कितना योगदान दे पाते हैं।