सीएट क्रिकेट रेटिंग्स अवार्ड्स 2015-2016 का ऐलान धमाकेदार तरीके से सोमवार को मुंबई में हुआ, जिसमें कई नामी क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट को सबसे बड़े अवार्ड से नवाजा गया, तो वहीं विराट कोहली, रवि अश्विन और केन विलियमसन भी अवार्ड जीतने में कामयाब रहे। भारत के मिडिल ऑर्डर की जान कहे जाने वाले पूर्व बैट्समैन दिलीप वेंगेसकर को इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा होने के साथ-साथ वेंगेसकर ने 116 टेस्ट मैच में 42.13 की औसत से 6868 रन भी बनाए है। 25 वर्षीय इंग्लैंड के जो रूट ने दोनों इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर और इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर अवॉर्ड पर कब्जा किया। इस युवा खिलाड़ी ने टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पछाड़ा, तो वहीं टी20 में वो सबसे मीलों आगे थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ पिछले सीजन में हर एक फ़ार्मैट में 40 की ऊपर की औसत से रन बनाने वाले वो इकलौते खिलाड़ी थे। इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर का अवार्ड भारत के ऑफ स्पीनर रवि अश्विन को मिला। तमिल नाडु के इस ऑफ स्पिनर ने 8 मैचों में 14.38 की औसत से 57 विकटे लिए। अश्विन का क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ारमैट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं है, पर उनके वनडे और टेस्ट मैच के रिकॉर्ड काफी थे उनको यह अवार्ड जिताने के लिए। केन विलियमसन को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पर तरजीह देकर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवार्ड देना काफी हैरानी भरा फैसला था। स्मिथ का पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार था और उनकी औसत भी विलियमसन से बेहतर थी, लेकिन न्यूज़ीलैंड के कप्तान को हर कंडीशन में रन बनाने की खूभी के कारण यह अवार्ड मिला। वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मार्टिन गुप्टिल को मिला, जो पिछले साल फिफ्टी ओवर्स गेम में 1000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ थे। विराट टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर अवार्ड चुना गया, उनहोंने पिछले साल 15 मुकाबलों में 95.57 की औसत से 669 रन बनाए। रोहित शर्मा को इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला, तो श्रेयस अय्यर को डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर, ऋषभ पंत को यंग प्लेयर ऑफ द ईयर और अजिंक्य रहाणे को स्पेशल अवार्ड मिला। अवार्ड्स की पूरी सूची लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- दिलीप वेंगेसकर इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर - जो रूट इंटरनेशनल बैट्समेन ऑफ द ईयर- जो रूट इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर- रवि अश्विन टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर- केन विलियमसन वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर- मार्टिन गुप्टिल टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर- विराट कोहली इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर- रोहित शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर- श्रेयस अय्यर यंग प्लेयर ऑफ द ईयर-ऋषभ पंत स्पेशल अवार्ड- अजिंक्य रहाणे लेखक- राम कुमार, अनुवादक- मयंक महता