इंग्लैंड ने नॉर्थ साउंड, एंटिगा में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। वेस्टइंडीज के 225 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 46वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच जो रूट ने 90 रन बनाये और क्रिस वोक्स के साथ उनकी 140 गेंदों में 102 रनों की नाबाद साझेदारी ने टीम को हार की कगार पर से जीत की दहलीज़ तक पहुंचा दिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 9 मार्च को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन उनका ये फैसला शुरुआत में ही गलत साबित हो गया। 14वें ओवर में 46 के स्कोर तक वेस्टइंडीज के 3 विकेट गिर चुके थे। यहाँ से क्रेग ब्रैथवेट (42) ने जेसन मोहम्मद (50) के साथ 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मोहम्मद ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाया और 199/6 के स्कोर से वेस्टइंडीज की पूरी टीम 47.5 ओवरों में 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जोनाथन कार्टर ने 36 गेंदों में 39 रनों की तेज़ पारी खेली। कार्लोस ब्रैथवेट ने 23 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से लियम प्लंकेट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा स्टीवन फिन और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट और बेन स्टोक्स एवं मोइन अली ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और सैम बिलिंग्स पहली ही गेंद पर शैनन गेब्रियल की गेंद पर खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद जेसन रॉय ने जो रूट के साथ 86 रन जोड़े। रॉय ने अपना नौवां अर्धशतक बनाया और 52 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज इसके बाद हावी हो गए और देखते ही देखते इंग्लैंड का स्कोर 25 ओवरों में 125/6 हो गया। इयोन मॉर्गन (7), बेन स्टोक्स (1), जोस बटलर (0) और मोइन अली (3) फ्लॉप रहे और वेस्टइंडीज की जीत की भनक लगने लगी थी। एश्ली नर्स ने 3 और देवेन्द्र बिशू ने 2 विकेट लिए थे। वैसे जो रूट के इरादे कुछ और थे और उन्होंने एक क्षोर सम्भाले रखा। वोक्स के साथ मिलकर उन्होंने टीम को अगला झटका नहीं लगने दिया और खुद शतक का लालच किये बिना धीमी बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुँचाने की जिम्मेदारी पूरी की। रूट ने अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया और 127 गेंदों में 90 रन बनाकर नाबाद रहे। वोक्स ने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया और 83 गेंदों में 68 रनों की अहम पारी खेली। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 225 (जेसन मोहम्मद 50, लियम प्लंकेट 3/32) इंग्लैंड: 226/6 (जो रूट 90*, वोक्स 68*, जेसन रॉय 52, एश्ली नर्स 3/34)