इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा है कि वो ज्यादा से ज्यादा टी20 मैच खेलना चाहते थे लेकिन आईपीएल में नहीं चुने जाने से उनकी उम्मीदों को झटका लगा और वे निराश हो गए थे। रुट आईपीएल की नीलामी के लिए उपलब्ध थे लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा। गार्जियन में छपी खबर के मुताबिक रुट ने कहा कि आईपीएल में नहींं चुने जाने से मैं निराश हुआ था। मैं वहां पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने के लिए जाना चाहता था। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी आईपीएल टीम में फिट नहीं हो रहा था। आप इसको लेकर ज्यादा कुछ कर भी नहीं सकते हैं। मुझे निराशा जरुर हुई लेकिन मैं टीमों की मजबूरी समझता हूं। सभी टीमों को स्पष्ट रुप से पता है कि उन्हें किस तरह अपनी टीम तैयार करनी है और इसी हिसाब से वे खिलाड़ियों को चुनते हैं। वहीं रुट ने ये भी कहा कि आईपीएल में नहीं खेलने की वजह से वो बचे हुए समय में आगामी टेस्ट सीजन की तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा कि टेस्ट सीजन की शुरुआत से पहले मुझे तैयारी का अच्छा मौका मिल गया है। हालांकि अगर आईपीएल में मैं खेलता तो वहां भी काफी ज्यादा अनुभव मिलता। वहीं जब रूट से पूछा गया कि वो आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी को कैसे लुभाएंगे तो उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल भी उनके हाथ में नहीं है। जिस तरह से टी20 क्रिकेट खेली जा रही है, मैं उन सभी के लिए उपलब्ध नहीं हूं और अगले कुछ साल में टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है। मुझे लगा था कि टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलकर मुझे अच्छा अनुभव मिल जाएगा। गौरतलब है 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी हुई थी जिसमें जो रुट के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी।