जो रूट और मोइन अली की बदौलत राजकोट टेस्ट के पहले दिन मजबूत स्थिति में इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से राजकोट में शुरू हुआ। राजकोट में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है और पहले दिन मेहमान इंग्लैंड ने जो रूट के शतक और मोइन अली के नाबाद 99 की बदौलत मजबूत स्कोर बना लिया है और दूसरे दिन उनकी निगाहें 450 के आसपास स्कोर बनाने पर होगी। पहले दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड का स्कोर 311/4 था। टॉस जीतकर आज इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और हसीब हमीद ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। भारतीय टीम में आज अमित मिश्रा को शामिल किया गया और कप्तान विराट कोहली ने पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का निर्णय लिया। राजकोट में पहले टेस्ट के कारण चेतेश्वर पुजारा और रविन्द्र जडेजा को अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट खेलने का मौका मिल गया। इंग्लैंड को कप्तान एलिस्टेयर कुक और नए बल्लेबाज हमीद ने 47 रनों की शुरुआत दी लेकिन जडेजा ने कुक को 21 के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया। बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हसीब हमीद ने 31 रन बनाये लेकिन उन्हें अश्विन ने आउट कर दिया। भारत में पहली बार टेस्ट मैचों में डीआरएस का इस्तेमाल किया जा रहा है और हमीद इसका इस्तेमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने। लंच के ठीक पहले अश्विन ने बेन डकेट को भी 13 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया और लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 102/3 था। यहाँ से भारतीय टीम इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेटने का सोचने लगी थी लेकिन जो रूट ने मोइन अली के साथ 179 रनों की शानदार साझेदारी करके भारत की उम्मीदों को झटका दे दिया। चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 209/3 था और दूसरे सेशन में भारत को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। चाय के बाद जो रूट ने अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया लेकिन उन्हें 124 के स्कोर पर उमेश यादव ने आउट कर दिया। रूट के आउट होने के बाद मोइन अली ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने अभी तक बेन स्टोक्स के साथ रन जोड़ लिए हैं। भारत की तरफ से अश्विन ने दो और जडेजा, उमेश ने 1-1 विकेट लिया लेकिन कोई भी गेंदबाज आज प्रभावित नहीं कर पाए। कल भारतीय टीम इंग्लैंड को 400 से पहले रोकना चाहेगी और इसके लिए गेंदबाजों को दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन करना होगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 311/4 (रूट 124, मोइन अली 99*, अश्विन 2/108)

Edited by Staff Editor