Joe Root Reacts On Breaking Sachin Tendulkar Record : इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दो शतक जड़ दिए हैं। उन्होंने पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी शानदार शतक लगा दिया। अब वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके बाद से ही अब जो रूट की तुलना सचिन तेंदुलकर से होने लगी है और कई सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि रूट के अंदर यह काबिलियत है कि वो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों और शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल मिलाकर 51 शतक लगाए थे। अगर जो रूट को उनका रिकॉर्ड तोड़ना है तो फिर 18 शतक और लगाने होंगे। उनके अभी इस वक्त कुल 34 टेस्ट शतक हैं। जबकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 मैचों में 15921 रन बनाए थे। जबकि जो रूट ने अभी तक 145 मैचों में 12377 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर रूट ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया तो इस आंकड़े के भी करीब पहुंच सकते हैं।
मैं रिकॉर्ड्स पर नहीं ध्यान दे रहा - जो रूट
वहीं जब जो रूट से सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। रूट ने कहा,
मैं बस अच्छा खेलना चाहता हूं और अपनी टीम के लिए जितना हो सके, उतने ज्यादा रन बनाना चाहता हूं। जब आप शतक लगाते हैं तो फिर वह काफी शानदार फीलिंग होती है। अगर आप यह कहें कि ये कोई बड़ी बात नहीं है तो फिर आप झूठ बोल रहे हैं। लेकिन टेस्ट मैच जीतने से बेहतर फीलिंग कुछ और नहीं हो सकती है। उम्मीद है कि मैं इसी मानसिकता के साथ आगे भी रन बनाता रहुंगा।
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा शतकों के मामले में जो रूट ने एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।