भारत (India) के खिलाफ बुधवार को अहमदाबद में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले जो रूट ने रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया से सहमति जताई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा था कि हर टीम को घरेलू मैदान कर फायदा मिलता है और पिच उनके अनुसार हो, तो इस पर सवाल नहीं उठने चाहिए। जो रूट ने भी यही कहा है कि सभी को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलना चाहिए।
Espncricinfo की रिपोर्ट के अनुसार जो रूट ने कहा है कि सभी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने के हकदार हैं। जो रूट ने इसे सही बताया, इससे यही नजर आता है कि वह रोहित शर्मा के बयान से सहमत हैं।
रूट ने कहा " हर कोई घरेलू लाभ का हकदार है, मुझे विश्वास है कि दुनिया में जहां भी जाते हैं, यह मुश्किल होता जा रहा है और मुझे यह काफी पसंद है। यह टेस्ट क्रिकेट की पेचीदगियों में से एक है और यह इतना सुंदर खेल बनाता है। आपके पास खिलाड़ियों की एक अच्छी खासी टीम होनी चाहिए।"
"इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में अलग-अलग टेस्ट कैसे हो सकते हैं, जो इसे बहुत खास बनाता है। आपके लिए अलग चुनौतियाँ होती है, जो वर्ल्ड में दौरे काफी दिलचस्प बना देते हैं और यदि आप सफल होना चाहते हैं, तो आपको जहाँ भी जाना है, उसे मैनेज करने के लिए आपके पास पर्याप्त कौशल होना चाहिए।"
"पिछले हफ्ते के संदर्भ में मुझे नहीं लगता कि यह एक शानदार पिच थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम जीत के लायक भी थे। मुझे नहीं लगता कि टॉस ने इसे निर्धारित किया है। अगर हम दुनिया में नम्बर एक टीम बनने जा रहे हैं, तो हमें बेहतर तरीके से प्रबंधन करना होगा।"
गौरतलब है कि चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच की पिच पर कई सवाल खड़े हुए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि घरेलू लाभ हर टीम को मिलता है। सवाल उठाने वालों को आईसीसी से कहना चाहिए कि हर देश में समान पिच बने।