चेन्नई टेस्ट मैच में भारत (India) के खिलाफ पहले दिन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट (Joe Root) ने टीम के कुल स्कोर की योजना के बारे में बयान दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जो रूट ने कहा है कि उनका लक्ष्य 600 से 700 रन का स्कोर खड़ा करने का है। जो रूट ने मैच की पूर्व संध्या पर टीम से मिले सरप्राइज के बारे में भी प्रतिक्रिया दी है।जो रूट ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि हम प्रयास कर सकते हैं और 600 से 700 रनों की तरफ देख सकते हैं। वास्तव में पहली पारी में कोशिश कर रन बना लें उतना अच्छा है। पिच पर पैरों के निशान बनने लगे हैं। रूट ने कहा कि हम कल पूरे दिन बल्लेबाजी करें और तीसरे दिन भी करें तो हमारे लिए चीजों में तेजी आ सकती है। हम नहीं जानते कि उस समय क्या होगा लेकिन आप एक प्रयास ही कर सकते हैं।जो रूट का पूरा बयानइंग्लिश कप्तान ने कहा कि हमें इन परिस्थितियों में लम्बे समय तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है। क्या हम ऐसा कर सकते हैं, वह पूरा ध्यान कल के खेल पर होगा। हमें पहली पारी में रन बनाने की जरूरत है।यह प्रभावशाली शुरुआत है और इसे काउंट करना होगा, यही टीम के लिए असली चुनौती है।Loved, adored and respected far and wide ❤️@root66 | #R100T pic.twitter.com/AdK9wCKq84— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2021गौरतलब है कि चेन्नई टेस्ट के पहले दिन पिच ने बल्लेबाजों का साथ दिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इस पर जमकर बल्लेबाजी की। जो रूट ने शतक लगाया और दिन का खेल खत्म होने पर 128 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। उनके साथ डॉम सिबली भी खड़े रहे लेकिन वह दिन के अंतिम ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार हो गए। दूसरे दिन भारतीय टीम के लिए भी अहम होगा और उन्हें मेहमानों को जल्दी आउट करने का प्रयास करना होगा।