इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) ने आईपीएल 2023 (IPL) में खेलने की इच्छा जाहिर की है। जो रूट आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम देने के बारे में सोच रहे हैं। आईपीएल के लिए ऑक्शन अगले महीने होने वाला है और जो रूट भी इसमें शामिल होना चाहते हैं।
जो रूट की अगर बात करें तो उन्होंने कई बार आईपीएल ऑक्शन में अपना भेजा लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें सेलेक्ट नहीं किया। जो रूट को अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। अब एक बार फिर वो ऑक्शन में अपना नाम भेजना चाहते हैं।
टी20 को एक्सप्लोर करने का यही सही समय है - जो रूट
dailymail.co.uk के मुताबिक जो रूट ने कहा 'मैं निश्चित तौर पर आईपीएल ऑक्शन में शामिल होना चाहूंगा और उम्मीद है कि मुझे वो एक्सपोजर मिलेगा। आईपीएल में जिस तरह के मुकाबले होते हैं वहां पर खेलना काफी बेहतरीन रहेगा। मुझे हमेशा टी20 के लिए रेस्ट दे दिया जाता था लेकिन अब ऐसा लगता है आप इसमें पीछे छूट गए हैं। अगले कुछ साल शायद इस फॉर्मेट को खेलने के लिए सही समय है।'
वहीं इस साल की शुरूआत में जो रूट ने ये भी बयान दिया था कि वो आईपीएल की वजह से टेस्ट क्रिकेट से समझौता नहीं करेंगे। जो रूट ने कहा कि वो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं लेकिन ऐसा तभी होगा जब आईपीएल की वजह से उनके टेस्ट करियर पर कोई असर ना पड़े। रूट के मुताबिक मुझे यही सोचना होगा कि क्या आईपीएल से मेरे टेस्ट क्रिकेट खेलने पर कोई निगेटिव असर तो नहीं पड़ रहा है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मैं अपने आपको ऑक्शन में रखूंगा और टूर्नामेंट में हिस्सा लूंगा। हालांकि मेरे टेस्ट करियर पर अगर कोई असर पड़ता है तो फिर उससे मैं किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करूंगा।