वेस्टइंडीज़ के युवा ऑलराउंडर जोफ़रा आर्चर ने बिग बैश लीग में अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के साथ साथ कमाल के क्षेत्ररक्षण से सभी को प्रभावित किया है। जोफ़रा आर्चर बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिये खेलते हैं, पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच में जोफरा आर्चर ने एक और शानदार रन आउट किया। आर्चर ने बाउंड्री से सीधे थ्रो के द्वारा पर्थ टीम के कप्तान एडम वोजेस को रन आउट कर दिया। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर एडम वोजेस ने पुल शॉट लगाया, गेंद बाउंड्री की तरफ गयी थी, आर्चर बाउंड्री पर मौजूद थे, उन्होंने लॉन्ग-ऑन से दौड़ते हुए गेंद को पकड़ा और काफी दूर स्टंप्स पर थ्रो कर दिया। उनका निशाना एकदम सटीक था, गेंद स्टंप्स पर लगी, और एडम वोजेस रन आउट हो गये।
Incredible from Jofra Archer! Just incredible... #BBL07 pic.twitter.com/k6002s3WF4
— KFC Big Bash League (@BBL) January 20, 2018
इस मैच में जोफ़रा आर्चर ने एक तेज शार्ट गेंद से माइकल क्लिंगर को आउट किया, गेंद क्लिंगर के हेलमेट पर लगी और फिर विकेट पर जा लगी। गेंद इतनी तेज़ थी कि क्लिंगर के हेलमेट का कुछ हिस्सा भी टूट गया।
Jofra Archer is FIRED UP and charging in at the WACA!
He is bowling ? and just removed Klinger with a vicious bouncer. Serious pace ? pic.twitter.com/Is7WGXt46J — Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 20, 2018
इससे पहले भी आर्चर ने अपने क्षेत्ररक्षण से सभी को प्रभावित किया है, एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने जेक वेदरलैंड को रन आउट किया था। आर्चर की गेंद को एलरेक्स कैरी अच्छे से खेल नहीं पाये, हालांकि दोनों बल्लेबाज रन लेने के लिये दौड़ पड़े, आर्चर ने गेंद को तेजी से लपका और स्टंप्स पर थ्रो किया | उनका निशाना सटीक था और वेदरलैंड आउट हो गये |
Jofra Archer, take a bow! #BBL07 pic.twitter.com/fnJz8ETBwG
— KFC Big Bash League (@BBL) January 17, 2018
बारबाडोस में जन्मे जोफ़रा आर्चर एक तेज गेंदबाज हैं, और साथ ही साथ लोअर ऑर्डर में काफ़ी आक्रामक शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। आर्चर ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिये खेलते हैं | वह इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट के सबसे अच्छे युवा ऑलराउंडर्स में से एक बन गये हैं | आर्चर को अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है | कैरेबियाई ऑलराउंडर आर्चर इंग्लैंड टीम के लिये खेलना चाहते हैं, उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "I want to play for England. I think the conditions over here suit me a lot more than anywhere else, so I feel I would be better suited for a longer career in England." (मैं इंग्लैंड के लिये खेलना चाहता हूँ | मेरे विचार से यहाँ के हालात मेरे अनुकूल है, इसलिये मुझे लगता है कि इंग्लैंड में लम्बा क्रिकेट करियर मेरे लिये अच्छा रहेगा)
27 और 28 जनवरी को बैंगलोर में होने वाली इस सीज़न की आईपीएल नीलामी में कई फ़्रैंचाइज़ियों की नज़र इस कैरेबियाई ऑलराउंडर पर होंगी।