इंग्लैंड टी20 ब्लास्ट में जोफ्रा आर्चर ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। ससेक्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने हैट्रिक लेकर मिडलसेक्स को पराजित करने में अहम योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स की टीम 168 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम 7 विकेट पर 156 रन ही बना पाई और 12 रन से मैच हार गई। जोफ्रा आर्चर ने मिडलसेक्स की पारी के अंतिम ओवर में तीन बल्लेबाजों को लगातर आउट कर दिया। इसमें सबसे अहम विकेट इयोन मॉर्गन का रहा। वे 90 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। उनके बाद आर्चर ने सिम्पसन और फ्यूलर को चलता कर हैट्रिक पूरी करने के अलावा मुकाबले में टीम की जीत भी दर्ज कराई। पहले खेलते हुए ससेक्स की टीम 19.4 ओवर में 168 रनों पर आउट हो गई। उनके लिए सॉल्ट (50) और रॉलिंस (49) ने उपयोगी पारियां खेलते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में योगदान दिया। टॉम बार्बर ने मिडलसेक्स की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा एश्टन एगर ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए मिडलसेक्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। विकेट पतन के बीच इयोन मॉर्गन अकेले एक छोर पर टिके रहे और रन बनाते गए। उन्होंने 59 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली और अंतिम ओवर में आर्चर का शिकार हुए। मॉर्गन के अलावा मिडलसेक्स का कोई अन्य बल्लेबाज अच्छे खेल का प्रदर्शन नहीं कर पाया और पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन ही बना पाई। आर्चर को शानदार हैट्रिक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं।