दक्षिण अफ्रीका में 2007 में हुए टी20 विश्वकप में जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे जोगिन्दर शर्मा के पिता पर रोहतक में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों में हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार जोगिन्दर के पिता ओमप्रकाश शर्मा की किराने दूकान है, जिसे बंद कर जाते समय दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। हमलावर दुकान के गल्ले से पैसे भी निकाल कर ले गए। जोगिन्दर शर्मा हरियाणा पुलिस में DSP हैं। हमले के बाद उनके पिता को छोटे भाई ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनके हाथ में चोट आने की जानकारी मिली। उपचार करने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि जोगिन्दर शर्मा 2007 के टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के मुख्य सदस्यों में से एक रहे हैं। उन्होंने इस दौरान फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ यादगार आखिरी ओवर डालते हुए टीम को चैंपियन बनाया था। उनके सामने पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ बल्लेबाजी कर रहे थे और अंतिम ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। जोगिन्दर पर भी फाइनल का खासा दबाव देखा जा सकता था, लिहाजा उन्होंने पहली गेंद वाइड फेंकी और अगली गेंद शॉर्ट थी लेकिन मिस्बाह उसे नहीं खेल पाए। सभी को यह विश्वास हो चला था कि जोगिन्दर शर्मा आसानी से ओवर निकाल देंगे लेकिन अगली गेंद को वे फुलटॉस फेंक बैठे और मिस्बाह को इसी का इंतजार था। उन्होंने इसे छह रनों के लिए दर्शकों के बीच भेज दिया। इसके बाद दर्शकों को लगने लगा था कि मिस्बाह मैच को निकाल देंगे लेकिन मिस्बाह से गलती हुई और खामियाजा पाकिस्तान को हार के रूप में भुगतना पड़ा। मिस्बाह ने फाइन लेग की तरफ दिलस्कूप के अंदाज में शॉट खेला लेकिन गेंद हवा में उछल गई और शॉर्ट फाइन लेग पर श्रीसंत ने कैच कर लिया और टीम ने विश्वकप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। जोगिन्दर शर्मा तभी से लाइमलाइट में आए थे और उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से आईपीएल में भी खेल चुके हैं। 2007 के टी20 विश्वकप की बात करते समय जोगिन्दर शर्मा का नाम जरुर लिया जाता है।