Dubai Capitals vs Sharjah Warriorz: दुबई में ILT20 2025 का 23वां मैच मंगलवार, 28 जनवरी को दुबई कैपिटल्स और शारजाह वारियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दुबई कैपिटल्स को बहुत ही बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और शारजाह वारियर्स ने 9 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया। पहले खेलते हुए दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवर में 131/9 का स्कोर बनाया, जवाब में शारजाह वारियर्स ने 11.5 ओवर में ही 135/1 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शारजाह वारियर्स के गेंदबाज एडम जम्पा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रोवमैन पॉवेल ने दुबई कैपिटल्स को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही। एडम रॉसिंगटन और शाई होप की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। रॉसिंगटन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद, विकेटों का पतन जारी हो गए और देखते ही देखते 36 रन में 6 विकेट गिर गए। 18वें ओवर में 109 के स्कोर पर दुबई कैपिटल्स ने सातवां विकेट गंवाया और होप की पारी का भी अंत हो गया। उनके बल्ले से 52 गेंदों में 45 रन आए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। आखिरी में रोवमैन पॉवेल का तूफानी अंदाज देखने को मिला और उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 32 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। पॉवेल की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। शारजाह वारियर्स की तरफ से एडम जम्पा और रोहन मुस्तफा ने दो-दो विकेट लिए।
जॉनसन चार्ल्स के तूफानी में उड़ी दुबई कैपिटल्स
लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वारियर्स के लिए टॉम कोहलर-कैडमोर के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे जॉनसन चार्ल्स ने अपना तूफानी अवतार दिखाया और अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से दुबई कैपिटल्स के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। चार्ल्स ने कैडमोर के साथ 123 रनों की साझेदारी की और आउट होने से पहले 33 गेंदों में तीन चौके व आठ छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। कैडमोर ने भी अर्धशतक जड़ा और 32 गेंदों में 54 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस तरह शारजाह वारियर्स ने 12वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।