क्रिकेट में फील्डिंग का नाम आते ही सबसे पहले जोंटी रोड्स का नाम आता है। अपनी फील्डिंग के दम पर उन्होंने कई बार मैच का पासा पलटा है। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर को आज भी सबसे अच्छा फील्डर माना जाता है। उनके द्वारा हवा में गोता लगाकर पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को रन आउट करना भला किसे याद नहीं होगा। क्रिकेट में ऐसे कई मौके आए हैं, जब जोंटी रोड्स ने डाइव लगाकर नामुमकिन कैचों को भी मुमकिन कैचों में बदला है। ब उनके द्वारा गेंद रोकने के लिए लगाई गई डाइव बेजोड़ और बेहद तेजतर्रार होती थीं। जोंटी रोड्स ने अपने द्वारा लगाई गई शानदार डाइव के बलबूते कई महत्वपूर्ण रन आउट कर मैच का रुख बदला है। उनकी वजह से ही फील्डिंग को महत्व दिया जाने लगा। हम आपके लिए ऐसे ही मौकों की सूची लाए हैं, जिनमें जोंटी रोड्स के द्वारा बेहतरीन फील्डिंग प्रदर्शन किया गया था।