पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। अपने छोटे से वनडे करियर में बाबर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज एक रन बनाने के मामले में वह विव रिचर्ड और केविन पीटरसन जैसे बल्लेबाजों की बराबरी में खड़े हैं। अब तक 46 मैचों में उनके बल्ले से 8 शतक निकल चुके हैं। #4 विराट कोहली (कप्तान) भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल हैं। वनडे में विराट का शतक के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जबकि उन्होंने अभी तक 211 वनडे मैच ही खेले हैं। इसके साथ ही वह वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज भी हैं। इसके साथ ही उनकी कप्तानी में शानदार रही है।
Edited by Staff Editor