इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी अब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड द्वारा आयोजित ड्रीम टीम चुनने की सूची में शामिल हो गए हैं। कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी अपनी ऑल टाइम एकादश का ऐलान कर चुके हैं। बुधवार को आयरलैंड के ऑलराउंडर पॉल स्टिरलिंग ने भी अपनी ड्रीम टीम चुनी थी। टीम चयन करने के नियम व दिशा-निर्देश ऐसे हैं कि उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है जिनके साथ आप खेले हो या फिर खिलाफ, और या फिर आप उस खिलाड़ी से प्रेरित हुए हो। बेयरस्टो ने ओपनिंग की जिम्मेदारी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पर सौंपी है। कुक इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्हें चुनने के लिए बेयरस्टो ने जरा भी झिझक नहीं दिखाई। वहीं अमला के बारे में बेयरस्टो का कहना है कि वो अलग है और उन्हें टीम में लेना बढ़िया बात है। तीसरे क्रम पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को भेजा जाएगा। लारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट की एक पारी में 400 रन बनाने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं। चौथे क्रम के लिए बेयरस्टो ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को चुना है। मास्टर ब्लास्टर टेस्ट और वन-डे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। यह भी पढ़ें : पॉल स्टिरलिंग ने अपनी ऑल टाइम XI में वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर को चुना इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने पांचवें और छठें क्रम पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों एबी डीविलियर्स और जैक्स कैलिस को चुना है। डीविलियर्स टीम में विकेटकीपर की भूमिका भी अदा करेंगे जबकि कैलिस को शामिल करने के पीछे का कारण बेयरस्टो ने उनका महान ऑलराउंडर होना बताया। बेयरस्टो ने सभी को चौंकाते हुए सातवें क्रम के लिए जो रूट को चुना है। विकेटकीपर बल्लेबाज के मुताबिक रूट बहुत ही प्रतिभावान है और वो किसी भी स्थान पर खेलने के काबिल हैं। गेंदबाजी विभाग में बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों शेन वॉर्न और मिचेल जॉनसन को चुना है। इनका साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और इंग्लैंड के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन देंगे। जॉनी बेयरस्टो की ऑल टाइम इलेवन इस प्रकार है : एलिस्टर कुक (कप्तान), हाशिम अमला, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), जैक्स कैलिस, जो रूट, शेन वॉर्न, मिचेल जॉनसन, डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन।