दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ख़िलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ख़िलाड़ी जैक्स कैलिस से की है। जोंटी रोड्स ने दोनों खिलाड़ियों को करीब से जाना है। दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए वह जैक्स कैलिस के घनिष्ठ मित्र रहे तो, मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच होने कारण उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मैदान में समय बिताया है। रोड्स ने दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी को बारीकी से देखा है और इस वजह से उन्होंने रोहित शर्मा की तुलना महान बल्लेबाज जैक्स कैलिस से की है। जोंटी रोड्स ने रोहित शर्मा की तुलना जैक्स कैलिस से करते हुए कहा कि रोहित दिखने में बड़े शांत स्वाभाव के ख़िलाड़ी हैं, बिलकुल वैसे ही जैसे हमारे समय में जैक्स कैलिस को लोग बोला करते थे। यह दोनों ख़िलाड़ी मैदान में शांत स्वाभाव से क्रिकेट खेलते हैं। रोहित अपने खेल को अंडर कंट्रोल रखते हैं, जैसे मेरे क्रिकेट करियर में लांस क्लूजनर रखा करते थे। कैलिस अपने खेल को कंट्रोल के साथ दमदार और तेजी से मैदान में खेलते थे और रोहित शर्मा भी बिलकुल वैसा ही करते हैं। दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी तकनीक बिलकुल एक जैसी है। महान फील्डर जोंटी रोड्स ने आगे कहा कि जब आप रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं, तो आप को नींद आने लगती है लेकिन जब वह बेहतरीन तकनीक और टाइमिंग के साथ एक शानदार छक्का लगाते हैं, तो वह शॉट आपकी नींद उड़ा देता है। कैलिस भी इसी प्रकार से बल्लेबाजी करते थे, उनके शॉट्स देखने लायक होते थे और रोहित में भी यही खूबी है। दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी भी बिलकुल एक जैसी है। रोहित शर्मा मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसे तेज-तर्रार नहीं हैं, जिसकी जरूरत हर कप्तान को होना जरुरी है लेकिन वह शांत स्वभाव से भी टीम का नेतृत्व करना जानते हैं। जोंटी रोड्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे मैच खेले हैं। वह अपने दौर के सबसे बेहतरीन फील्डर थे। इसी कारण रोड्स मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच के पद पर बने हुए हैं। हाल ही में रोड्स को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रूबी त्रिची वारियर्स के मेंटर पद के लिए भारत बुलाया गया है।