Syed Mushtaq Ali Trophy 2018: विनय कुमार के रन आउट करने के अंदाज़ पर जब जॉन्टी रोड्स ने दी प्रतिक्रिया

सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट ट्रॉफी में उस समय दर्शक अचंभित रह गए जब भारतीय तेज़ गेंदबाज विनय कुमार ने फुर्ती दिखाते हुए बल्लेबाज को रनआउट कर दिया। विनय कुमार का ये अंदाज देखकर 1992 विश्व कप के जॉन्टी रोड्स की याद आ गयी। सोमवार को खेले गए मैच में जब बल्लेबाज गुरकीरत सिंह ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेला ,तुरंत ही उन्होंने दूसरे छोर के बल्लेबाज को रन के लिए पुकारा। देखते ही दूसरे छोर के बल्लेबाज ने भी दौड़ लगा दी। लेकिन गुरकीरत रन लें या नहीं इस दुविधा में थे, हालांकि उन्होंने कॉल कर दी थी इसलिए दौड़ गए। गुरकीरत अभी क्रीज से काफी दूर थे तभी उन्हें आउट करने के लिए मिडऑन दिशा के फील्डर ने थ्रो किया लेकिन गेंदबाज गेंद को पकड़ने से चूक गया और गेंद हाथ से निकल गई। तभी अचानक विनय कुमार ने गेंद पकड़ी और उसे थ्रो करने के बजाय वो खुद विकेट तक दौड़े और बेहतरीन डाइव लगाते हुए स्टंप्स बिखेर दिए। ये वैसा ही रन आउट था जो 26 साल पहले 1992 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान मैच में देखने को मिला था। उस मैच में फील्डिंग में खूब नाम कमाने वाले जॉन्टी ने इंजमाम-उल-हक को रन आउट किया था। बाद में ये रन आउट काफी चर्चित रहा था। जब विनय कुमार के इस रन आउट की तुलना जॉन्टी रॉड्स के रन आउट से की गई तो इस गेंदबाज ने भी इस मौके को भुनाते हुए लगे हाथों कोच जोंटी रोडस को वीडियो शेयर कर दिया। विनय कुमार ने अपने इस रन आउट का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘हेलो कोच जॉन्टी रोड्स, आपका 1992 विश्व कप का रन आउट वाला वीडियो कई बार देखा , मैं बस इस तरह के मौके के इंतज़ार में था । आज आखिरकार मुझे वो मौका मिल गया। ये कैसा है कोच?’

विनय कुमार के इस ट्वीट पर जॉन्टी रोड्स ने भी हैरानी जताते हुए जवाब दिया। उन्होंने लिखा – ‘विनय मैंने नहीं सोचा था कि 1992 वर्ल्ड कप में तुम्हारी उम्र उतनी थी कि तुमने वो देखा होगा।’ विनय कुमार इस समय 33 साल के हैं।

आपको बताते चलें कि जॉन्टी रोड्स आईपाीएल में मुंबई इंडियंस के फ़ील्डिंग कोच हैं, और विनय कुमार भी मुंबई के लिए ही खेल रहे थे। हालांकि इस साल मुंबई ने उन्हें रिटेन तो नहीं किया है, अब देखना है कि नीलामी में वह किसी और टीम का हिस्सा बनते हैं या फिर मुंबई उन्हें वापस अपने साथ जोड़ती है।

Edited by Staff Editor