रवि बिश्नोई के अविश्वसनीय कैच को लेकर LSG के कोच जोंटी रोड्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, फील्डिंग को लेकर किया अहम खुलासा

रवि बिश्नोई ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच
रवि बिश्नोई ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के जबरदस्त कैच को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रवि बिश्नोई प्रैक्टिस सेशन के दौरान ना केवल गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं, बल्कि वो अपनी फील्डिंग पर भी काफी ध्यान देते हैं। यही वजह है कि उन्होंने इतना जबरदस्त कैच पकड़ा।

Ad

रवि बिश्नोई ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में ऐसा हैरतगेंज कैच पकड़ा जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन का जबरदस्त कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। केन विलियमसन ने गेंद को चिप करके एक रन लेना चाहा लेकिन रवि बिश्नोई ने चीते जैसी छलांग लगाकर एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ लिया।

Ad

रवि बिश्नोई के कैच से प्रभावित हुए जोंटी रोड्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स हैं और रवि बिश्नोई के इस कैच को देखकर वो काफी हैरान हैं। मैच के बाद उन्होंने रवि बिश्नोई से बातचीत के दौरान उनकी काफी तारीफ की। रोड्स ने कहा,

रवि बिश्नोई का हाथ इतना बड़ा भी नहीं है, फिर भी इतना कमाल का कैच लपक लिया। रवि बिश्नोई कभी भी प्रैक्टिस नहीं छोड़ते हैं। वो गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग की भी प्रैक्टिस करते हैं। वो डगआउट या ड्रेसिंग रूम में बैठकर आराम नहीं करते हैं, बल्कि कैचिंग की प्रैक्टिस करते हैं। जिस तरह से रवि बिश्नोई ने एक हाथ पीछे करके कैच पकड़ा वो काबिलेतारीफ है। महज एक सेकेंड के अंदर ही उन्होंने ये कैच पकड़ा।

आपको बता दें कि एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 130 रन पर ही सिमट गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications