Jonty Rhodes Reveals Why He Not Picked As India Coach : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भारतीय टीम का फील्डिंग कोच नहीं बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच नहीं बनाया गया। जोंटी रोड्स ने इसके पीछे काफी मजेदार वजह बताई है। उन्होंने कहा कि चुंकि इंडिया को विदेशी कोच नहीं चाहिए था और वो गोवा में रहते हैं। शायद इसी वजह से उन्हें टीम का कोच नहीं बनाया गया।
दरअसल राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के लिए नए सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति होनी थी। गौतम गंभीर का नाम हेड कोच के लिए एकदम तय था। इसके अलावा फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स के नाम की चर्चा हो रही थी। ऐसी खबरें थीं कि गंभीर और रोड्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स में एकसाथ काम किया है। इसी वजह से जोंटी रोड्स ही टीम इंडिया के अगले फील्डिंग कोच बन सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और टी दिलीप को ही दोबारा भारतीय टीम का हेड कोच बना दिया गया।
मैं बड़े शहर में नहीं रहता हूं इसलिए नहीं बनाया गया कोच - रोड्स
जोंटी रोड्स ने हाल ही में एक पोडकास्ट के दौरान टीम इंडिया का हेड कोच नहीं बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
क्या आप विश्वास कर सकते हैं? दरअसल उन्हें इंटरनेशनल कोच नहीं चाहिए था और मैं काफी लोकल हो गया हूं। मेरा नाम जोंटी रोड्स है और मैं गोवा में रहता हूं। शायद मैं गोवा में रहता हूं इसलिए, शायद मुझे मैट्रो सिटी में रहने की जरूरत है। भारत के जो पिछले दो फील्डिंग कोच रहे हैं, वो काफी शानदार रहे हैं। ये चीज कप्तानी से आती है। धोनी की कप्तानी में उनके पास काफी सीनियर खिलाड़ी थे और उन्होंने अपनी शारीरिक क्षमता दिखाई। अपने आईपीएल करियर के आखिर में भी वो ऐसा कर रहे हैं। वो चालीस के हो गए हैं लेकिन विकेटों के बीच उनकी दौड़ शानदार है। उन्होंने फिटनेस और स्ट्रेंथ का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
आपको बता दें कि जोंटी रोड्स अपना ज्यादातर वक्त इंडिया में ही बिताते हैं। वो वर्तमान में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के फील्डिंग कोच हैं।