भारत और दक्षिण अफ़्रीका की तीन टेस्ट मैच की श्रृंखला में भारतीय टीम की बुरी हार के बाद अब 1 फरवरी से 6 मैचों की वनडे सीरीज़ होनी है जिसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेली जाएगी। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण धोनी टीम में नहीं थे लेकिन सीमित ओवर के मैचों के लिए महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में मौजूद रहेंगे। धोनी वनडे और टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए हैं, उससे पहले दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स ने महेंद्र सिंह धोनी और अपने बच्चों की एक तस्वीर साझा की है।
जॉन्टी रोड्स ने लिखा है कि, ''आपके मन में हमेशा फ़िक्र होती है जब दो शानदार महीनों के बाद आपका परिवार छोड़कर जाता है लेकिन मुझे कोई डर नहीं है क्योंकि मेरे बच्चे धोनी के हाथों में सेफ हैं। धोनी इंडिया और नाथन से सलाह लेते हुए कि साउथ अफ्रीका में कैसे खेलना है | उन्होंने कहा मुझे पता है धन्यवाद माही |'' गौरतलब है कि जॉन्टी रोड्स ने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है | जॉन्टी रोड्स को भारत से विशेष लगाव है और वह कुछ समय उत्तराखंड में भी रह चुके है | उनकी इस फोटो के वायरल होने में बिल्कुल समय नहीं लगा, ट्विटर पर धोनी के प्रशंसक कमेंट करने लगे | एक यूजर ने लिखा कि इंडिया सबसे सुरक्षित हाथों में है|
तो वहीं एक फ़ैन ने लिखा कि धोनी साउथ अफ्रीका में आये तूफान को शांत करने जा रहे हैं।