आईपीएल 2022 (IPL) के लिए नीलामी की तारीख सामने आ गई है और इसके साथ ही सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से प्लेयर्स को सेलेक्ट करना भी शुरू कर दिया है। द हंड्रेड में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉर्डन थॉम्पसन के ऊपर भी आईपीएल टीमों की निगाहें गड़ चुकी हैं और खबर आ रही है कि दो टीमों ने आईपीएल में खेलने के लिए उनसे कॉन्टैक्ट किया है। थॉम्पसन के अलावा फ्रेंचाइजी ने विल जैक्स और विल स्मीड को भी खरीदने की इच्छा जाहिर की है।
आईपीएल के आगामी मिनी ऑक्शन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। सभी 10 टीमों से 15 नवम्बर तक रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी गई है। इसके बाद दिसम्बर में नीलामी प्रक्रिया होगी। हालांकि पिछले साल बड़ी प्रक्रिया हुई थी, ऐसे में इस बार नीलामी बेहद छोटी होगी। नीलामी प्रक्रिया दिसम्बर के तीसरे हफ्ते में होने के आसार हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से फ़िलहाल कोई जानकारी इस बारे में नहीं दी गई है। सटीक तारीख का ऐलान बाद में होगा लेकिन फ़िलहाल संभावित दिन 16 दिसम्बर बताया जा रहा है।
रिटेंशन की तारीख आने के बाद सभी टीमों ने ये भी सोचना शुरू कर दिया है कि उन्हें किन-किन प्लेयर्स को अगले सीजन के लिए टीम में शामिल करना है। जॉर्डन थॉम्पसन ऐसे ही एक प्लेयर हैं। कहा जा रहा है कि दो आईपीएल टीमों ने उनसे अभी तक कॉन्टैक्ट किया है। उन्होंने अभी तक 78 टी20 मुकाबलों में 74 विकेट लिए हैं। हालांकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.45 का रहा है। वहीं 34 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके 108 विकेट हैं।
जॉर्डन थॉम्पसन ने द हंड्रेड में किया था बेहतरीन प्रदर्शन
जॉर्डन थॉम्पसन ने द हंड्रेड 2022 के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं और उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 9.14 की इकॉनमी रेट से विकेट चटकाए थे। अब देखने वाली बात होगी कि वो आईपीएल ऑक्शन में आते हैं या नहीं।