Jos Buttler Completes 13000 T20 Runs: इन दिनों इंग्लैंड में क्रिकेट का एक्शन चरम पर है। एकतरफ बेन स्टोक्स की अगुवाई में टेस्ट टीम भारत का सामना कर रही है, दूसरी तरफ विटालिटी ब्लास्ट खेला जा रहा है। इस टी20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर भी हिस्सा ले रहे हैं, जो लंकाशायर की टीम में शामिल हैं। गुरुवार को यॉर्कशायर के खिलाफ लंकाशायर ने 21 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में बटलर की तूफानी अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा, साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में भी जगह बना ली है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं।
जोस बटलर ने 13000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में बनाई जगह
यॉर्कशायर के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे जोस बटलर ने रन आउट होने से पहले 46 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। इन रनों की मदद से जोस ने 13000 रन भी पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए। अब उनके नाम टी20 क्रिकेट में 13046 रन हो गए हैं। उन्होंने अपने करियर के 457वें मैच की 431वीं पारी में इस कारनामे को अंजाम दिया। बटलर ने अभी तक 8 शतक और 93 अर्धशतक जड़े हैं।
लिस्ट में विराट कोहली समेत ये बल्लेबाज भी शामिल
अगर टी20 में 13000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो टॉप पर क्रिस गेल मौजूद हैं, जिनके नाम 14562 रन दर्ज हैं। वहीं कीरोन पोलार्ड (13854 रन) का नाम दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर 13814 रनों के साथ एलेक्स हेल्स विराजमान हैं। जबकि चौथे स्थान पर 13571 रन बनाने वाले शोएब मलिक हैं। पांचवें स्थान पर विराट कोहली का नाम है। कोहली ने अपने टी20 करियर में अभी तक 13543 रन बनाए हैं। वहीं छठे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 13395 रन अपने नाम किए हैं। इसके बाद लिस्ट में जोस बटलर आ गए हैं।
आपको बता दें कि जोस बटलर को टी20 क्रिकेट का माहिर खिलाड़ी माना जाता है और उन्होंने आईपीएल में भी पिछले कई सीजन से धमाल मचाया है। आईपीएल 2025 में बटलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और उन्होंने 14 मैचों में करीब 60 की औसत से 538 रन बनाए थे।