Jos Buttler to David Warner Wives Life Details: क्रिकेट का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इन दिनों काफी बढ़ चुका है। क्रिकेटर्स आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं होते हैं। वहीं सोशल मीडिया के इस जमाने में उनकी पत्नियां भी कम पॉपुलर नहीं होती हैं। भारतीय क्रिकेटर्स हों या फिर विदेशी दोनों के ही फैंस अक्सर देखने को मिल जाते हैं। फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ी के जीवन के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक भी रहते हैं, क्रिकेटर की लव लाइफ, अफेयर्स अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। आज इसी कड़ी में जानते हैं पॉपुलर विदेशी क्रिकेटर्स की पत्नियों के बारे में:-आपने भारतीय क्रिकेटर्स की वाइफ के बारे में पढ़ा होगा कि उनका बचपन कैसा बीता, या फिर वह पेशे से किस फील्ड में काम करती हैं। लेकिन आज आपको मशहूर विदेशी क्रिकेटर्स की पत्नी के बारे में बताएंगे, कि वह किस फील्ड में क्या काम करती हैं। इस लिस्ट में जोस बटलर से लेकर डेविड वॉर्नर तक की पत्नियां शामिल हैं, तो एक-एक करके सभी के बारे में जानते हैं।7.जोस बटलरइंग्लैंड के धाकड़ क्रिकेटर जोस बटलर की वाइफ लुईस बटलर पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं। वहीं अगर लुईस की खूबसूरती की बात करें तो वह किसी हीरोईन से कम नहीं लगती हैं। जोस बटलर और उनकी वाइफ लुईस आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।6.डेविड वार्नरऑस्टेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर की वाइफ कैंडिस पेशे से स्पोर्टस मैनेजर हैं, स्पोर्टस मैनेजर के साथ- साथ कैंडिस एक मॉडल भी हैं। उनकी खूबसूरती की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वह जिस पेशे में हैं उसे देख साफ लगता है कि उनकी सालाना कमाई करोड़ों में ही होगी। View this post on Instagram Instagram Post5. आंद्रे रसेलवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम लोरा एक मॉडल हैं, वह मॉडलिंग के जरिए करोड़ों की कमाई करती हैं। View this post on Instagram Instagram Post4. मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हीली एक क्रिकेटर हैं, यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहता है। एलिसा क्रिकेट के जरिए अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। View this post on Instagram Instagram Post3. ग्लेन मैक्सवेलऑस्टेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ विनी रमन किसी से कम नही हैं, विनी पेशे से फार्मासिस्ट हैं। बता दें कि विनी ने ऑस्ट्रेलिया से ही मेडिकल की पढ़ाई की है। View this post on Instagram Instagram Post2. ट्रेविस हेडआस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी ट्रेविस हेड की वाइफ जेसिका एक बिजनेस वुमेन हैं। बता दें कि जेसिका सिडनी और कैनबेरा में होटल का कारोबार करती हैं। View this post on Instagram Instagram Post1.एडन मार्करमसाउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एडन मार्करम की वाइफ निकोल डेनिएला ओ कॉनर हैं। डेनिएला का ज्वैलरी का कारोबार है। निश्चित ही उनकी कमाई करोड़ों से कम नहीं होगी। View this post on Instagram Instagram Post