इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने वर्ल्ड कप 2023 ( ICC Cricket World Cup 2023) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनके कई खिलाड़ियों को भारत में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है। इसकी वजह ये है कि ज्यादातर प्लेयर आईपीएल में खेलते हैं और इसी वजह से उन्हें भारत के ग्राउंड्स में खेलने का अच्छा एक्सपीरियंस हो गया है। ऐसे में इंग्लिश टीम को वर्ल्ड कप में काफी फायदा मिल सकता है।
वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच होने वाला है। 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में भिड़ेंगी। न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लिया जाए। वहीं इंग्लैंड की टीम भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। इंग्लैंड के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार आईपीएल में खेलते हैं। अगर बात करें तो कम से कम 7-8 प्लेयर आईपीएल में खेलते हैं और इसी वजह से उन्हें अच्छी तरह से पता है कि भारत की पिचें कैसी हैं।
आईपीएल का एक्सपीरियंस कई टीमों के काम आ सकता है - जोस बटलर
जोस बटलर के मुताबिक आईपीएल का एक्सपीरियंस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के काफी काम आ सकता है। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि आईपीएल की वजह से हमें पता है कि अलग-अलग मैदानों की पिचें कैसी हैं। जिस होटल में आप रहते हैं और अन्य कई सारी चीजों के बारे में आपको पहले से ही पता होता है। इसलिए हमें पहले से ही पता है कि किस चीज की उम्मीद की जानी चाहिए। निश्चित तौर पर हम 50 ओवरों का क्रिकेट खेल रहे हैं, 20 ओवरों का क्रिकेट नहीं। कई अन्य टीमें भी हैं जिन्हें आईपीएल का काफी एक्सपीरियंस है। दुनिया भर के खिलाड़ी यहां पर आकर आईपीएल में हिस्सा लेते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि कई सारी टीमों के लिए ये एक एडवांटेज है।