इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जर्नलिस्ट द्वारा बार-बार एक ही सवाल पूछे जाने पर गुस्सा हो गए। भारतीय पत्रकार ने उनसे बुमराह को लेकर सवाल पूछा कि क्या वो दुनिया में सबसे बेस्ट हैं। उन्होंने ये सवाल दो बार किया और बटलर ने इसके बाद तीखी प्रतिक्रिया दी।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 7.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने तीन ओवर मेडन डाले। इसके साथ ही उन्होंने एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीयों में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। बुमराह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उनके इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उन्हें इस वक्त का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा कि बुमराह वर्ल्ड क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं। उनको कौन चैलेंज करेगा? शायद ट्रेंट बोल्ट, शाहीन शाह अफरीदी, या फिट होने के बाद जोफ्रा आर्चर। हालांकि अभी वो सबसे बेस्ट हैं।
जोस बटलर से बुमराह को लेकर पूछा गया सवाल
पहले वनडे के बाद जब जोस बटलर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो एक पत्रकार ने नासिर हुसैन के इस बयान का जिक्र करते हुए उनसे सवाल किया कि क्या बुमराह बेस्ट हैं। इसके जवाब में बटलर ने कहा,
इसमें कोई शक नहीं है कि जसप्रीत बुमराह एक जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं। कई सालों से वो पूरी दुनिया के लीडिंग गेंदबाज बने हुए हैं। ऐसा लगता है कि वो और बेहतर होते जा रहे हैं। भारत के खिलाफ खेलने में ये बड़ी चुनौती होती है। आपको बेस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं ताकि आपको चुनौती मिल सके। इसमें कोई शक नहीं है कि वो बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और गुरूवार को होने वाले मुकाबले में हम उनसे बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
पत्रकार ने इसके बाद एक बार फिर पूछा कि आपने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या बुमराह बेस्ट हैं? इस पर बटलर ने कहा,
आप फैसला कीजिए।