इंग्लैंड के उप-कप्तान जोस बटलर ने दूसरी पारी में मोइन अली को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के पीछे चतुर निर्णय बताया है। बटलर के अनुसार मोइन अली को तीसरे नम्बर पर भेजने के पीछे एक रणनीति थी। हम उनकी शानदार फॉर्म का फायदा उठाना चाहते थे। हालांकि इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ ख़ास नहीं कर पाया। काउंटी क्रिकेट में मोइन अली की शानदार फॉर्म के कारण उन्हें चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह दी गई। उसी फॉर्म का उपयोग चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में करने के लिए उन्हें बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेज दिया गया। उन्होंने पहली पारी में सातवें नम्बर पर खेलते हुए 40 रनों की अहम पारी खेली थी। बटलर ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह से मोइन अली शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने वोर्सस्टर के लिए तीसरे नम्बर पर खेलकर रन बनाए इसलिए हमने इस फॉर्म का उपयोग करने के लिए उन्हें उसी नम्बर पर भेजा। इसके लिए उन्हें दूसरे दिन शाम को बताया गया था। बल्लेबाजी कर्म में छेड़छाड़ को लेकर बटलर से जब सवाल किया गया कि क्या आगे भी इंग्लैंड की टीम में उन्हें इस नम्बर पर ही भेजा जाएगा, तो उन्होंने कहा यह सिर्फ इस मैच के लिए था। गौरतलब है कि जो ररूट इंग्लैंड के लिए तीन नम्बर पर खेलने आते हैं लेकिन चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए मोइन अली को भेजा गया। अली महज 9 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। साउथम्पटन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 233 रनों की हो गई है। सैम करन अभी 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं। चौथे दिन भारतीय टीम विपक्षी टीम को ज्यादा रन बनाने से रोकने का प्रयास करते हुए जल्दी आउट करना चाहेगी। इससे रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजों के लिए थोड़ा आसान काम होगा।