Abu Dhabi T10: अबू धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अबू धाबी T10 लीग के मौजूदा सीजन के तीसरे मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टक्कर चेन्नई ब्रेव्स से हुई। इस मैच में डेक्कन की टीम ने 7 विकेट से जबरदस्त अंदाज में चेन्नई ब्रेव्स को हराया। पहले खेलते हुए चेन्नई ब्रेव्स ने 10 ओवर में 141/2 का मजबूत स्कोर खड़ा किया लेकिन यह काफी साबित नहीं हुआ। 142 के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने दो गेंद शेष रहते ही 142/3 का स्कोर बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से जोस बटलर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
रासी वैन डर डुसेन और क्रिस लिन ने खेली जबरदस्त पारियां
टॉस हारने के कारण चेन्नई ब्रेव्स को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया गया लेकिन उसकी शुरुआत ख़राब रही और पहले ही ओवर में ओपनर जोशुआ ब्राउन 2 रन बनाकर चलते बने। यहां से रासी वैन डर डुसेन और क्रिस लिन की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। डुसेन ने 29 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के लगाते हुए 62 रन की पारी खेली। उनका विकेट 125 के स्कोर पर नौवें ओवर में गिरा। लिन आखिरी तक नाबाद रहे और 28 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से ल्यूक वुड और एनरिक नॉर्खिया को एक-एक विकेट मिला।
टॉम कोहलर-कैडमोर और जोस बटलर ने जीत में निभाई अहम भूमिका
लक्ष्य का पीछा करते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स को पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा और कप्तान निकोलस पूरन खाता खोले बिना ही आउट हो गए। तीसरे ओवर में राइली रूसो भी चलते बने और उनके बल्ले से 5 गेंदों में 16 रन आए। हालांकि, तीसरे विकेट के लिए ओपनर टॉम कोहलर-कैडमोर और जोस बटलर ने शतकीय भागीदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। कैडमोर ने नौवें ओवर में आउट होने से पहले 24 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। वहीं, बटलर ने 24 गेंदों में चार चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए तथा अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। मार्कस स्टोइनिस ने भी 2* रन का योगदान दिया।