इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मैच में ओपनिंग करेंगे। टीम मैनेजमेंट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बटलर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए बटलर काफी सफल रहे थे और इसी वजह से उनको यहां पर भी पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच पॉल फारब्रेस जो कि ट्रेवर बेलिस की जगह कुछ समय के लिए कोच बनाए गए हैं कहा कि टी20 क्रिकेट में टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज का ज्यादा गेंद खेलना सही रहता है। उन्होंने कहा कि 120 गेंदों की पारी में आप चाहते हैं कि आपका सबसे बढ़िया स्ट्राइकर जितनी ज्यादा गेंदें हो सके खेले। बटलर जिस की तरह की फॉर्म में हैं और खेल रहे हैं उसे देखते हुए उनसे ओपनिंग करवाना ही ठीक रहेगा। फारब्रेस ने कहा कि बटलर इस वक्त अपने अनुभव का पूरा फायदा उठा रहे हैं और आखिरी वनडे मैच में खेली गई उनकी शतकीय पारी अब तक की बेहतरीन पारियों में से एक है। गौरतलब है जोस बटलर इससे पहले भी इंग्लैंड के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। उन्होंने 61 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। 2016 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी उन्होंने खेली थी। बटलर ने 49 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए थे और श्रीलंका को उस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में संपन्न हुए एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। आखिरी मैच में जरुर इंग्लिश टीम 27 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन जोस बटलर ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 110 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। जिसके बाद उनकी काफी तारीफ भी हुई एम एस धोनी से तुलना की जाने लगी।