इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है, टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड कमर में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज़ गेंदबाज माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है। चोट के कारण पहले ही मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस इस सीरीज का हिस्सा नहीं है और अब हेजलवुड के बाहर होने से टीम के तेज़ गेंदबाजी विभाग में अनुभव की कमी देखने को मिल सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरापिस्ट डेविड बीक्ले ने कहा, "जोश हेजलवुड को कुछ समय से कमर में तकलीफ रही है और स्कैन के बाद पता चला है कि अभी वो पूरी तरह से फिट नहीं है। सावधानी के तौर पर वो एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड नहीं जाएंगे।"नेसर ने शैफिल्ड शील्ड टूर्नामेंट में क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए 41 विकेट लिए। 28 साल के लेसर टीम के साथ जुडेंगे और ब्रिस्बेन में कैंप के बाद पूरी टीम सोमवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद तेज़ गेंदबाज हैं, लेकिन पिछले साल वो बांग्लादेश दौरे से भी चोट के कारण बीच दौरे से ही बाहर हो गए थे। हालांकि हेजलवुड ने एशेज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज के सभी मैचों में हिस्सा लिया था। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ही जाना होगा। इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर बॉल टेंपरिंग प्रक्रिया में शामिल होने के कारण एक साल का बैन लगा हुआ है। जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाजी का जिम्मा एंड्रू टाई, जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और बिली स्टैनलेक के कंधों पर होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज 13 से 24 जून तक खेला जाएगी। इसके अलावा 27 जून को दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय भी खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज में टिम पेन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे, टी20 टीम की कमान आरोन फिंच संभालेंगे।