ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंद गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें ये रोल दिया गया तो उन्हें काफी खुशी होगी।ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन से जोश हेजलवुड ने कहा कि मुझे उपकप्तान बनकर काफी खुशी होगी। एक गेंदबाज के उपकप्तान बनने से गेंदबाजों को काफी सहूलियत होगी। उससे उनका दृष्ठिकोण भी पता चलेगा। हेजलवुड ने कहा कि टीम की लीडरशिप मिलने से एक खिलाड़ी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करता है। जैसा कि हमने स्टीव स्मिथ के साथ देखा, कप्तान बनने के बाद वो एक अलग ही तरह की बल्लेबाजी करने लगे। मुझे लगता है कि हमारे पास टीम में इस वक्त कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो उपकप्तान के लायक हैं। नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और खुद मैं इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं। इसलिए जिसे भी ये जिम्मेदारी मिलेगी वो अच्छा होगा। हेजलवुड ने कहा कि मैं 40 या उसके आस-पास टेस्ट मैच खेल चुका हूं, इसलिए मुझे अच्छा अनुभव हो गया है।
गौरतलब है ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान इस वक्त टिम पेन हैं। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगने के बाद टिम पेन को कप्तान बनाया गया था। हालांकि टीम के उपकप्तान को लेकर कई खिलाड़ियों में रेस जारी है। मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श को भी उपकप्तान बनाया जा सकता है। वहीं हेजलवुड ने भी अब लीडरशिप में दिलचस्पी दिखाई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी अगली टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ खेलेगी जो कि इस साल नवंबर में खेला जाएगा। उससे पहले टीम को उपकप्तान तलाशना होगा। हालांकि कप्तान के तौर पर टिम पेन के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। उनकी कप्तानी में वनडे क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने उनको वनडे की कप्तानी से हटाने के संकेत दिए भी दिए थे।