IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के बीच धाकड़ खिलाड़ी को लगी चोट, सिडनी में होने वाले मैच से हुए बाहर; टीम को लगा बड़ा झटका 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 4 - Source: Getty

Josh Inglis suffers calf strain during IND vs AUS Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर भारत की मेजबानी कर रहा है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच के बीच से ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस के चोटिल होने की खबर आ रही है। इंग्लिस की चोट काफी गंभीर है और इसी वजह से वह सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किया जाएगा।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन जोश इंग्लिस हुए चोटिल

cricket.com.au के मुताबिक, जोश इंग्लिश मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में फील्डिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें पिंडली में चोट की समस्या हुई। इंग्लिस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैचों के लिए अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में जगह मिली थी। अगर ट्रेविस हेड फिटनेस की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर होते तो फिर इस विकेटकीपर को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग 11 में मौका मिलने की उम्मीद थी लेकिन हेड फिट घोषित कर दिए गए और इंग्लिस को बेंच पर ही रहना पड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिडनी में पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम में एक रिप्लेसमेंट की घोषणा उचित समय पर की जाएगी, इंग्लिस के ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है जो घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद होगा। वहीं बिग बैश लीग में उनकी उपलब्धता मैनेजमेंट की योजना पर निर्भर करेगी।

ऐसे में जोश इंग्लिस अगर जल्दी फिट नहीं होते हैं तो फिर बिग बैश लीग में उनकी टीम पर्थ स्कॉर्चर्स को बड़ा झटका लग सकता है। इंग्लिस पर्थ की टीम के अहम बल्लेबाज हैं और उनकी कमी को पूरा कर पाना आसान नहीं होग।

ऑस्ट्रेलिया का अपडेट स्क्वाड

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड (उप-उप-कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप-उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications