दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने लिस्ट ए मैच के एक ओवर में 37 रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दक्षिण अफ्रीका की घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट मोमेंटम वनडे कप में केप कोबराज़ की तरफ से खेलते हुए डुमिनी ने नाइट्स के गेंदबाज एडी ली के एक ओवर में 37 रन बटोरे। इस ओवर में ली ने एक नो बॉल भी फेंकी। डुमिनी ने ली के ओवर की पहली चार गेंदों पर चार लगातार छक्के जड़े और उसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने दो रन लिए। अगली गेंद नो बॉल थी, जिसपर डुमिनी ने चौका जड़ा और उसके बाद अगली फ्री हिट वाली गेंद पर उन्होंने एक और छक्का लगाया और ओवर में 37 रन बन गए। हालाँकि लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड 39 रन का है। ज़िम्बाब्वे के एल्टन चिगुम्बुरा ने 2013-14 में ढाका में शेख जमाल टीम की तरफ से खेलते हुए अबाहानी लिमिटेड के अलाउद्दीन बाबु के एक ओवर में 39 रन बनाये थे। उस ओवर में चिगुम्बुरा ने चार छक्के और तीन चौके लगाये थे और साथ ही दो वाइड और एक नो बॉल भी फेंकी गई थी। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ही हर्शल गिब्स के नाम है। उन्होंने 2007 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ डैन वैन बंज के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे। भारतीय खिलाड़ियों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केरल के रैफी गोमेज़ के नाम है, जिन्होंने 2009-10 में हैदराबाद के रवि तेजा के एक ओवर में 35 रन बटोरे थे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सौरव गांगुली ने भी 2001 में इंडिया बी के गेंदबाज सुखविंदर सिंह के ओवर में 34 रन बनाये थे। लिस्ट ए क्रिकेट में अभी तक कुल मिलाकर 19 बार एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन बने हैं, जिसमें से चार बार यह रिकॉर्ड एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बना है।