हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान विश्व की एक ऐसी टीम है जो अपनी गेंदबाज़ी के दम पर किसी भी विपक्षी टीम की धज्जियां उधेड़ सकती है। वसीम अकरम से लेकर मोहम्मद आमिर तक जितने भी गेंदबाज़ इस टीम में आए हैं सबने कहीं न कहीं खुद को बड़े पैमाने पर साबित किया है। शायद यही वजह है कि पाकिस्तानी टीम अपने बल्लेबाजों से ज़्यादा गेंदबाजों पर निर्भर करना पसंद करती है। ऐसे में कई गेंदबाज़ इस टीम में आए और चले गए। पर कुछ ऐसे भी गेंदबाज़ हैं जिन्हें आज भी पाकिस्तानी समर्थक टीम में देखना पसंद करते हैं, जिनमें एक युवा गेंदबाज़ जुनैद खान का भी नाम शामिल है। फिलहाल पाकिस्तानी गेंदबाजों में सबसे सफल गेंदबाज़ के रूप में जुनैद खान हैं जो 71 विकेट लेकर मौजूदा गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं। इन सब के बावजूद जुनैद को लगातार टीम से बाहर रखा जा रहा है जिसकी वजह से वो काफी मायूस हैं। चयन समिति जिसको पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक़ चला रहे हैं, उनका कहना है कि बाएँ हाथ का ये तेज़ गेंदबाज़ घुटने की चोट के बाद से अपनी पूरी लय में नहीं है। बड़ी बात ये है कि अब ये तेज़ गेंदबाज़ पाकिस्तान छोड़ इंग्लैंड में बसना चाहता है और वहां की नेश्नल टीम का हिस्सा बनना चाहता है। पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर ज़ल्मी टीम की तरफ से खेलते हुए जुनैद ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी का एक नमूना पेश किया था। जिसमें उन्होंने अपनी पहली ही ओवर में लाहौर कलंदर्स के खब्बू बल्लेबाज़ क्रिस गेल का विकेट चटकाया था। इन सब के बावजूद पाकिस्तान टीम से लगातार बाहर रखे जाने पर जुनैद ने अपनी निराशा ज़ाहिर करते हुए कहा “मैं पूरी तरह फिट हूँ और हर ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहा हूँ। मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्यों मुझे नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इससे सिर्फ मैं हतोत्साहित हो रहा हूँ और मुझे अंदर से काफी बुरा भी लग रहा है, मैं इंग्लैंड की तरफ़ से भी खेलने को तैयार हूं इसके लिए अगर मुझे पांच साल वहां रहकर वहां की राष्ट्रीयता लेनी हुई, तो मैं करूंगा”। अब देखना ये है कि क्या पाकिस्तान चयन समिति जुनैद खान पर ध्यान देगी या फिर उन्हें इसी मायूसी के साथ पाकिस्तान छोड़ना होगा। ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है।