ICC Champions Trophy: वीरेंदर सहवाग के ट्वीट के बाद जुनैद खान का जवाब

चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने पड़ौसी देश बांग्लादेश को 240 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां दर्शा दी। इस मैच के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने एक व्यंग्यात्मक ट्वीट किया था इसके बाद पाक गेंदबाज जुनैद खान का बयान आया है। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अभी दादा और पोते का मैच हो रहा है तथा 4 जून को बेटे से मुकाबला होगा। सहवाग ने इस ट्वीट में बांग्लादेश को पोता, भारत को दादा और पाकिस्तान को बेटा करार दिया। जुनैद ने कहा कि भारत के साथ होने वाला मुकाबला भी अन्य मुकाबलों की तरह ही है। न्यूज वेबसाईट पाकिस्तान टूडे के अनुसार जुनैद ने कहा कि इस सीरीज में जो अच्छा खेलेगा वही खुद को टॉप पर पाएगा इसलिए हमारे लिए भारत के साथ होने वाला मैच बाकी मैचों जैसा ही है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम सभी मैच जीतने के लिए मैदान पर पूरा प्रयास करेगी। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने टीम की योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि उनका मकसद सिर्फ यही होगा कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों को जितना जल्दी हो सके, मैदान से बाहर पवेलियन में पहुंचाया जाए। उन्होंने पाक फैन्स से टीम की जीत के लिए दुआ करने की भी अपील की। बता दें कि जुनैद ने भारत के खिलाफ खेले 5 मैचों में 8 विकेट झटके हैं। गौरतलब है कि वीरेंदर सहवाग को अपने अनोखे ट्वीट के बारे में जाना जाता है। इसी क्रम में उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश पर भी चुटकी ली थी। इसके अलावा सहवाग ने महिला विश्वकप क्वालीफायर मैच में भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तानी महिलाओं को 7 विकेट से हराने पर भी तंज कसते हुए कहा था 'अब तो आदत सी हो गई है।' भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 4 जून को एजबेस्टन में होगा। टीम इंडिया के हौसले इसलिए भी काफी बुलंद है क्योंकि उन्होंने दोनों अभ्यास मैचों को बड़े अंतर से जीता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now