ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए कोच जस्टिन लैंगर ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की जमकर ओलोचना की और उनके मुताबिक स्मिथ केप टाउन टेस्ट के दौरान हुए बॉल टैंपिरिंग विवाद को सही से संभाल नहीं पाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट को बॉल टैंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़ )करते हुए पाया गया था। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1-1 साल का बैन लगा दिया गया था, जबकि बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार लैंगर ने कहा, "एक समय था, जब विपक्षी टीमें हमें पसंद नहीं करती थी क्योंकि हम शानदार क्रिकेट खेलते थे और इसी वजह से हम जीतने में भी कामयाब हुए। अगर आपकी विपक्षी टीम अच्छी है, तो उन्हें पसंद न करने की आपके पास वजह हो सकती है। हालांकि पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। मेरे हिसाब से टीम बिगड़े हुए बच्चों की तरह खेली है। बॉल टैंपरिंग मामले को सुनने के बाद मैं लगभग मर गया था। मेरे हिसाब से स्टीव स्मिथ कप्तानी में विफल रहे और वो मामले को संभालने में भी नाकाम हुए।" हालांकि लैंगर ने स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि वो काफी ज्यादा मेहनत करते हैं और इस बात पर किसी को भी शक नहीं हो सकता। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय 5 मैचों की एकदिवसीय और एक टी20 मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। ओवल में हुए पहले वनडे में मेहमान टीम को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के ना होने से टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है, लेकिन नए कप्तान टिम पेन की कप्तानी में कंगारू टीम इस सीरीज में वापसी करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को कार्डिफ में खेला जाएगा।