ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नया कोच बनाया गया है। बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद डेरेन लेहमैन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था, अब उनकी जगह लैंगर को नया कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि जस्टिन लैंगर ही डेरेन लेहमैन के सही विकल्प थे। उन्होंने कहा कि कोचिंग के लिए हमने विदेशी कोच तलाशने की जरुरत नहीं समझी। हमें लगता है कि लैंगर इस पद के लिए सही व्यक्ति हैं। वहीं जस्टिन लैंगर ने 1 साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को लेकर भी बयान दिया, उन्होंने कहा कि उन्होंने गलती की है और हम सब गलती करते हैं लेकिन उससे सीखते भी हैं। अगर वे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के स्टैंडर्ड पर खरे उतरते हैं तो जरुर उनकी टीम में वापसी होगी। वहीं जस्टिन लैंगर को कोच बनाए जाने पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने काफी तारीफ की और कहा कि इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट को बॉल टैंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़ )करते हुए पाया गया था। बाद में टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कबूल किया था कि उन्हें इस बारे में पहले से पता था। जांच में सामने आया कि डेविड वॉर्नर इसके मास्टरमाइंड थे और उन्होंने ही इसकी सलाह दी थी। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1-1 साल का बैन लगा दिया गया था, जबकि बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था। वहीं सीरीज खत्म होने के बाद टीम के कोच डेरेन लेहमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। अब जस्टिन लैंगर को नया कोच बनाया गया है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं और 7696 रन बनाए हैं।