दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी द्वारा हाल ही में किए गए एक ट्वीट के चलते दोनों सवालों के घेरे में आ गए। दोनों के ट्वीट ऐसा लगा मानों क्रिकेट फिर से फिक्सिंग के जाल में फंस चुका है। ट्वीट इतने वायरल हो गये कि दोनों को इसपर सफाई तक देनी पड़ी। 14 फरवरी को दोनों गेंदबाजों ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा – ‘पैसा सभी बुराईयों की जड़ है…’। हालांकि ये पोस्ट करने के तुरंत बाद ही डिलीट भी कर दिया गया लेकिन तब तक क्रिकेट प्रेमियों के बीच ये अफवाह फैल गई कि सीरीज फिक्स है। प्रशंसकों को लगा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम का कोई खिलाड़ी इस सीरीज़ में मैच फिक्स करने में शामिल है जिसकी जानकारी इन दोनों को है , शायद इसीलिए ऐसे ट्वीट किए गए हैं। मामला तेजी से इतना तूल पकड़ गया कि कागिसो रबाडा को ट्वीट कर सफाई तक देनी पड़ी। रबाडा ने लिखा- मेरा और लुंगी एनगिडी के ट्वीट का क्रिकेट के साथ कोई लेना-देना नहीं है।’ इसे लुंगी ने भी तत्काल रीट्वीट किया।
भारत ने अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए पांचवें वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा कर इतिहास रचा था। इसी के साथ टीम इंडिया ने छह वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम करते हुए दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीतकर नया इतिहास रचा। भारत ने इससे पहले कभी भी दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज नहीं जीती थी। बता दें कि पांचवें वनडे मैच में शिखर धवन ने भारत को तेज शुरुआत देने का काम किया। इसी दौरान कागिसो रबाडा की एक गेंद पर वह शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए, धवन के आउट होने के बाद रबाडा ने उन्हें हाथ हिलाकार बाय-बाय किया।इसी कारण कागिसो रबाडा पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। रबाडा के हिस्से में साथ ही एक नकारात्मक अंक भी आया है। रबाडा पर ग्राउंड अंपायर इयान गाउल्ड, शॉन जॉर्ज और तीसरे अंपायर अलीम दार के अलावा चौथे अंपायर बोंगनी जेले ने गलत आचरण के लिए अनुच्छेद 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया। मैच के बाद रबादा ने अपन गलती स्वीकारते हुए आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को मान लिया। इसी कारण वो किसी भी प्रकार की आधिकारिक सुनवाई से बच गए। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 16 फरवरी को खेला जाना है।