दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए अनुमति मिल गई है। ये फैसला कगिसो रबाडा द्वारा निलंबन के खिलाफ अपील करने के बाद लिया गया। हालांकि रबाडा के ऊपर मैच फीस का 25 प्रतिशत और एक डिमेरिट प्वाइंट लगाया गया है।
सुनवाई के दौरान राइट ऑनरेबल ने कहा कि मुख्य मुद्दा ये था कि क्या रबाडा ने गलत तरीके से स्टीव स्मिथ के शरीर को धक्का मारा था। मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट नही हूं कि रबाडा ने जानबूझकर स्मिथ के साथ ऐसा किया। इसलिए 2.2.7 के अंतर्गत मैं उन्हें दोषी नहीं पाता हूं। हालांकि मैं इस बात को मानता हूं कि जो कुछ हुआ वो सही नहीं था।ये अपने साथी खिलाड़ी के प्रति खराब व्यवहार को दर्शाता है। इसलिए मैं इसके लिए रबाडा पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाता हूं और एक डिमेरिट प्वाइंट भी लगाता हूं। आगे ऐसी कोई हरकत ना हो रबाडा को ये ध्यान रखना होगा। वहीं आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने भी कहा कि जो भी फैसला लिया गया है आईसीसी उसको पूरी तरह से स्वीकार करती है और इतने कम समय में ये मामला सुलझाने के लिए मिस्टर हिरोन का आभार प्रकट करती है। ये सभी खिलाड़ियों के लिए एक सबक है कि मैदान पर वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और अपने अच्छे व्यवहार को बरकरार रखें। हम चाहते हैं कि खेल स्किल, पैशन और सम्मान की भावना के तहत खेली जाए जो पूरी तरह से नियम-कानून के मुताबिक हो।
गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के प्रति खराब रवैये को लेकर रबाडा को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था। रबाडा लेवल 2 के दोषी पाए गए थे, जिसमें किसी भी ख़िलाड़ी के साथ बदतमीजी और उसके खिलाफ खराब रवैया दर्शाया जाता है। कगिसो रबाडा के पास पहले से ही 5 डी मेरिट्स पॉइंट्स थे और उन्हें पहले भी एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। हालांकि अब उनका निलंबन वापस ले लिया गया है जो कि दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी खबर है।
Published 20 Mar 2018, 14:21 IST