तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के वार्षिक डिनर में 6 अवॉर्ड लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार की दौड़ में एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा जो पहले 5-5 बार इस अवॉर्ड को जीत चुके हैं। न सिर्फ रबाडा ने कई अवॉर्ड जीते, बल्कि वह प्रमुख उपहार जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। रबाडा को जो एक प्रमुख अवॉर्ड नहीं मिल सका वह है टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर जो लेग स्पिनर इमरान ताहिर को मिला। टेस्ट और वन-डे में रबाडा ने 2015-16 में अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय सत्र का समापन दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ किया। उनके जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन में 144 रन पर 13 विकेट लेने वाले प्रदर्शन से बेहतर मखाया एनटिनी ही कर सके हैं। एनटिनी ने 2005 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 132 रन देकर 13 विकेट लिए थे। रबाडा ने पिछले वर्ष जुलाई में वन-डे डेब्यू में बंगलदेश के खिलाफ 16 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे जिसमें हैट्रिक शामिल थी। मगर वह इमरान ताहिर से पीछे रह गए जिन्होंने जून 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 देकर सात विकेट लिए थे। रबाडा ने टीम की जिम्मेदारी अधिकांश तब उठाई जब दक्षिण अफ्रीका के दो अनुभवी गेंदबाज- डेल स्टेन और वेर्नोन फिलैंडर चोटिल रहे। इससे रबाडा को उपलब्धि हासिल करने के ज्यादा मौके भी मिले। सीएसए के सीईओ हारुन लोर्गट ने कहा, 'पिछले वर्ष हमारे प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल थे तब रबाडा ने जिम्मेदारी उठाई और गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया। उन्होंने बहुत ही शानदार अंदाज में यह काम किया।' रबाडा के प्रदर्शन ने प्लेयर्स और फैन्स चॉइस अवॉर्ड भी जीते। स्टीफन कुक ने अंतरराष्ट्रीय न्यूकमर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। उन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक जमाया था। लोर्गट ने कहा, 'यह वर्ष दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टीम के रूप में भले ही अच्छा न बीता हो लेकिन कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहे विशेषतौर पर नए खिलाड़ियों के द्वारा। टेम्बा बावुमा और स्टीफन कुक और क्विंटन डी कॉक सभी ने टेस्ट में अपना डेब्यू शतक जमाया। अवॉर्ड विजेताओं की सूची : क्रिकेटर ऑफ द ईयर : कागिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर : कागिसो रबाडा वन-डे क्रिकेटर ऑफ द ईयर : कागिसो रबाडा टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर : कागिसो रबाडा प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर : कागिसो रबाडा फैन्स प्लेयर ऑफ द ईयर : कागिसो रबाडा टी20 डिलीवरी ऑफ द ईयर : कागिसो रबाडा अंतरराष्ट्रीय न्यूकमर ऑफ द ईयर : स्टीफन कुक वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर : डेन वन निएकेर्क फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर ऑफ द सीजन : हिनो कुह्न वन-डे कप क्रिकेटर ऑफ द सीजन : अल्विरो पीटरसन ट्वेंटी-ओवर प्लेयर ऑफ द सीजन : एल्बी मोर्केल डोमेस्टिक न्यूकमर ऑफ द ईयर : निक्की वन डेन बर्घ अफ्रीका टी20 कप प्लेयर ऑफ द ईयर : लुंगी एनगिड़ी कोच ऑफ द ईयर : रॉब वॉल्टर सीएसए फेयर प्ले अवॉर्ड : कोबराज एसएसीए एमवीपी : ड्वैने प्रीटोरियस