दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। भारत के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवे एकदिवसीय मैच के दौरान उन्हें ऐसा करते हुए पाया गया, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगा दिया गया। ये वाकया भारतीय पारी के 8वें ओवर के दौरान हुआ। शिखर धवन को आउट करने के बाद रबाडा ने उनकी तरफ कुछ इशारा किया और टिप्पणी भी की। शिखर धवन ने भी इसका जवाब दिया। इसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायरों इयन गोल्ड और शॉन जॉर्ज, थर्ड अंपायर अलीम दार और चौथे अंपायर बोनागनी जेले ने उनको धारा 2.1.7 के तहत दोषी पाया। इसके तहत किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कमेंट करना, इशारे करना आदि है या फिर उकसावा देना है।मैच के बाद रबाडा ने अपनी गलती स्वीकार भी कर ली जिसकी वजह से सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी। इस घटना के बाद रबाडा के ऊपर अब 5 डिमेरिट प्वाइंट हो गए हैं। इससे पहले 8 फरवरी 2017 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उन पर एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया गया था। एक डिमेरिट प्वाइंट उन्हें 7 जुलाई 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में मिला था। लॉर्ड्स में हुई घटना के बाद ट्रेंट ब्रिज टेस्ट से उनको निलंबित भी कर दिया गया था। अगर 24 महीने के अंदर रबाडा के 8 या उससे ज्यादा डिमेरिट प्वाइंट हो जाते हैं तो फिर उनको दो टेस्ट, या एक टेस्ट, या फिर दो वनडे या दो टी20 या फिर चार वनडे या चार टी20 मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है। इनमें से जो भी मैच पहले आएंगे उस हिसाब से फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है 5वें एकदिवसीय मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में 4-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत के 274 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 201 रन बनाकर आउट हो गई और इस तरह भारतीय टीम ने ये मैच जीत लिया। सीरीज का आखिरी मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा।