विश्व के नम्बर एक टेस्ट गेंदबाज कगिसो रबाडा को दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ़ द ऑफ़ द ईयर के लिए चुना गया है। पिछले 12 महीनों में रबाडा का प्रदर्शन देखते हुए उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है। उन्होंने इस दौरान खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 72 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें डीमेरिट पॉइंट मिलने की वजह से एक टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था। अनुशासनात्मक कार्रवाई के खिलाफ अगर वो अपील नहीं करते तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी बाहर होना पड़ सकता था। दूसरी बाद मैदान पर खराब व्यवहार के कारण उन्हें दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया था लेकिन उनकी अपील सफल रही। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों के दौरान जबरदस्त गेंदबाजी के कारण उनको मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ धक्का-मुक्की के बाद उन पर बैन लगा दिया गया था। मैच रेफरी जेफ़ क्रॉ ने यह कार्रवाई की। लेवल 2 के अपराध में उन्हें तीन डीमेरिट पॉइंट मिले थे जिसके बाद उन पर ऑटोमेटिक बैन लगा। इस तेज गेंदबाज को अब तक 7 दीमेरित पॉइंट मिल चुके हैं और एक पॉइंट और मिलने पर फिर से बैन की स्थिति पैदा हो सकती है। दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, वन-डे इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ़ द ईयर सहित कुल छह अवॉर्ड जीते हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ में सबसे ज्यादा इनाम उनको ही मिले हैं।