कगिसो रबाडा की अपील पर सुनवाई 19 मार्च को होगी

दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कगिसो रबाडा उपलब्ध रहेंगे या नहीं इसका पता 19 मार्च को चलेगा। आईसीसी ने रबाडा पर लगे दो मैचों के प्रतिबन्ध के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई के लिए तारीख घोषित कर दी है। रबाडा ने अपने प्रतिबन्ध के खिलाफ अपील की थी। रबाडा की सुनवाई के लिए न्यूजीलैंड के माइकल हेरॉन को न्यायिक आयोग बनाया गया है। कगिसो रबाडा की सुनवाई एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी। इसके बाद हेरॉन को 48 घंटों के अन्दर अपना निर्णय सुनाना होगा। इससे एक चीज साफ़ हो जाती है कि रबाडा केस पर फैसला 21 मार्च तक आ जाएगा और तीसरा टेस्ट अगले दिन शुरू होना है। रबाडा ने उन पर लगे लेवल 2 के उल्लान्घंके खिलाफ अपील की थी और चाहते हैं कि उन पर लगा यह चार्ज हटाया जाए। उन्होंने दूसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ के साथ कंधे से संपर्क किया था। कगिसो रबाडा ने घटना को जानबूझकर करना नहीं बताया लेकिन मैच रेफरी जेफ़ क्रो ने उन्हें दोषी माना है। गौरतलब है कि कगिसो रबाडा पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाने के अलावा 2 टेस्ट मैचों से निलंबित भी कर दिया गया है। अगर उनका निलंबन बरकरार रहता है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों से उन्हें बाहर ही रहना होगा। रबाडा को खराब आचरण के कारण तीन डीमेरिट पॉइंट भी दिए गए हैं। इन पॉइंट्स के कारण उनके कुल अंक तीन हो गए और इससे स्वतः 2 टेस्ट मैचों का प्रतिबन्ध लग गया। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कगिसो रबाडा का साथ देते हुए उनके लिए वकील नियुक्त किया है। एमपोफू नामक यह वकील आईसीसी की 19 मार्च को होने वाली सुनवाई में कगिसो रबाडा का पक्ष रखेंगे। एमपोफू को काफी नामी वकील माना जाता है इसलिए रबाडा केस मामले में भी उनकी सेवाएं लेने का फैसला किया गया है।