इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार से ओवल में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए मेहमान दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने अपनी कमर कसली है। दूसरे टेस्ट में मेजबानों को 340 रनों से पराजित करने के बाद सीरीज में शानदार वापसी करने वाली दक्षिण अफ्रीका की निगाहें, अब सीरीज में अजय बढ़त प्राप्त करने पर टिकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा भी आगामी टेस्ट में वापसी करने वाले हैं, वहीँ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच चार्ल लैंगवेल्ट ने भी उनकी वापसी के संकेत दिए हैं। अपने समय के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ रहे चार्ल लैंगवेल्ट ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "कगिसो रबाडा एक शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। वो बल्लेबाजों पर हमेशा दबाव बनाकर रखते हैं। रबाडा सटीक लाइन-लेंग्थ के साथ गेंदबाजी करते हैं, जिससे विपक्षी टीमें उनसे खौफ खाने लगी हैं। आगामी टेस्ट मैच में उनकी वापसी से हमारी टीम का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत होगा। मुझे भरोसा है कि रबाडा की वापसी हमारी टीम में नई जान पैदा करेगी, जिससे हम सीरीज में अजय बढ़त बनाने में कामयाब हो सकते हैं।" उन्होंने कहा, "तेज़ गेंदबाज़ ने नेट्स में भी जमकर पसीना बहाया है, जो दर्शाता है कि वो मैच खेलने के लिए कितने उतावले हो रहे हैं। बेशक उनकी वापसी हमारे लिए एक अच्छा संकेत है।" इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा पर बैन लगाया गया था, जिसके बाद वो काफी मायूस नज़र आ रहे थे। इस बात की पुष्टि प्रोटीज टीम के बल्लेबाज़ टेम्बा बवुमा ने की थी। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने के लिए एक टेस्ट मैच का बैन लगाया गया था, जिसके बाद अब उनकी वापसी होनी तय है। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन भी कगिसो रबाडा की तारीफ करने से नहीं चूके, उन्होंने कहा, "वह एक शानदार गेंदबाज़ हैं।" इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 27 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मौजूदा सीरीज में 1-1 की बराबरी पर बनी हैं।