पाक क्रिकेटर काइनात ने 'प्रेरणादायक' झूलन गोस्वामी को लेकर दिल जीतने वाली कहानी शेयर की

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 'सुपर संडे' के दिन आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 95 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। इस मैच में दोनों देशों के फैंस में देशभक्ति का उबाल था और मैच में भी शानदार एक्शन देखने को मिला। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 74 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत की जीत के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का काफी मजाक बनाया जबकि पाक फैंस ने निराशा जाहिर की। हालांकि, फैंस में जहां अपनी टीम को सपोर्ट करने का जोश और जूनून दिखाया वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान के बाहर अलग ही अंदाज़ में नजर आए। पाकिस्तान की क्रिकेटर काइनात इम्तियाज़ को भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। मगर उन्हें मैच के बाद अपनी आदर्श झूलन गोस्वामी से मिलने का मौका मिल गया। काइनात ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पूरे विश्व को बताया कि उनके प्रेरणा कौन रही। काइनात ने भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के साथ की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो उन्हें देखकर बड़ी हुई हैं। बड़ी बात ये है कि झूलन एक कारण रही जिसकी वजह से काइनात ने तेज गेंदबाजी करना शुरू की। काइनात ने एक भावनात्मक संदेश के साथ झूलन के साथ फोटो शेयर की। यहां देखिए उन्होंने कौनसा फोटो और कैप्शन शेयर किया :

काइनात ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं आप सभी के साथ एक कहानी शेयर करना चाहती हूं। 2005 में मैंने पहली बार भारतीय टीम को देखा जो कि पाकिस्तान में आयोजित एशिया कप में खेलने के लिए आई थी। मैं उस समय टूर्नामेंट के दौरान बाउंड्री लाइन पर बॉल पकड़ा करती थी। मैंने झूलन गोस्वामी को देखा। उस समय की सबसे तेज गेंदबाज। मैं इतनी प्रभावित हुई कि मैंने क्रिकेट को करियर चुन लिया। विशेषकर तेज गेंदबाजी। ये मेरे लिए बड़े गौरव का पल है क्योंकि 12 साल के बाद 2017 वन-डे वर्ल्ड कप में मैं अपनी प्रेरणादायक के साथ खेल रही हूं और इससे मुझे अधिक प्रेरणा मिली है।' काइनात द्वारा शेयर किया फोटो बहुत जल्द वायरल हो गया और दोनों देशों के फैंस ने पाकिस्तानी क्रिकेटर की जमकर सराहना की। मैच नहीं खेलने के बावजूद काइनात ने सबका दिल जीता। वो अपनी आदर्श झूलन गोस्वामी जैसे तेज गेंदबाज हैं। 25 वर्षीया काइनात ने 6 वन-डे और 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और क्रमशः 4 व 2 विकेट लिए हैं। मौजूदा विश्व कप में काइनात ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला।