IPL 2018 : कमलेश नागरकोटी चोट के कारण हुए आईपीएल से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कोलकाता नाइटराडर्स टीम को बड़ा झटका लगा है। युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पैर में चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कोलकाता की टीम ने नागरकोटी की जगह कर्नाटक के खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्ण को टीम में शामिल किया है। कृष्ण ने साल 2015 में कर्नाटक की टीम में डेब्यू किया था और वो पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने वाले हैं। कोलकाता की टीम पहले ही अपने खिलाड़ियों की इंजरी से कारण परेशान चल रही है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, उनकी जगह टीम में इंग्लैंड के टॉम करन को शामिल किया गया था। इसके अलावा मिचेल जॉनसन को भी हल्की चोट के कारण पिछले मैच में बाहर बैठना पड़ा था। इसके साथ ही चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में आंद्रे रसल भी पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे थे। अब नागरकोटी के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। नीलामी में जब कोलकाता टीम ने नागरकोटी को 3.2 करोड़ मेंखरीदा था, तो हर कोई उन्हें इतने बड़े स्टेज पर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहता था। उन्होंने इस साल न्यूजीलैंड में हुए अंडर 19 विश्वकप में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था। हालांकि वो टूर्नामेंट में बिना कोई मैच खेले ही बाहर हो गए हैं। अब देखना होगा कि क्या उनकी जगह टीम में शामिल किए गए प्रसिद्ध इस मौके का फायदा उठा पाते हैं या नहीं। कृष्ण ने अबतक खेले 3 टी20 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं, उनके लिए यह काफी बड़ा मौका होने वाला है। कोेलकाता की टीम ने अबतक टूर्नामेंट में खेले दो मैचों में से एक में जीत दर्ज की है और उनका अगला मुकाबला आज अपने घरेलू मैदान ईडेन गार्डेन्स में फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications