पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच वक़ार यूनिस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ पर आरोप लगाया है। कामरान अकमल के अनुसार वक़ार यूनिस ने राष्ट्रीय टीम का कोच बनकर पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचाया। अकमल ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "जब वक़ार यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच थे, तब उन्होंने अपना दायित्व ठीक तरीके से नहीं निभाया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बहुत सारे प्रयोग किये, जिससे पाकिस्तानी क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचा।" उन्होंने वक़ार यूनिस पर निशाना साधते हुए कहा, "जब हमारी टीम 2014 में अपने खराब दौर से गुज़र रही थी, तब वक़ार यूनिस को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को संभालना चाहिए था। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया।" कामरान के अनुसार, "इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की विश्व रैंकिंग क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में खराब रही है। उन्होंने कहा, "2015 विश्वकप के बाद वक़ार यूनिस ने बांग्लादेशी दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में 6-7 नए खिलाड़ी चुने थे। नतीजा हम बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार एकदिवसीय और टी20 सीरीज हार गए।" इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने पूर्व तेज़ गेंदबाज़ की तारीफ करते हुए कहा, "वक़ार यूनिस अपने समय के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ रहे। इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन एक कोच के रूप में उनकी भूमिका काफी खराब रही। उन्होंने गेंदबाज़ के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट को फायदा पहुंचाया। मगर कोच के रूप में वक़ार यूनिस ने पाकिस्तानी क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया।" गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के खिताब को अपने कब्ज़े में लिया था। सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की भारतीय टीम को पराजित किया था। साथ ही पाकिस्तान ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के खिताब पर कब्ज़ा अपना जमाया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरे विश्व क्रिकेट जगत में जमकर प्रशंसा हुई थी।